Admission Procedure
- प्रवेश परीक्षा पंजीकरण आवेदन पत्र प्रवेश विवरणिका के साथ अलग से प्राप्त होता है।
- प्रवेश सामान्यतः षष्ठ , नवम एवं एकादश कक्षा में ही होंगे अन्य कक्षाओं में स्थान रिक्त होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।
- नगर के सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर से कक्षा पंचम व अष्टम उत्तीर्ण छात्रों को सीधे प्रवेश दिया जा सकेगा, किंतु पंजीकरण कराकरनियोजित साक्षात्कार में सम्मिलित होकरशुल्क जमा कर प्रवेश प्राप्त कर लेना अनिवार्य होगा।
- प्रवेश पंजीकरण आवेदन पत्र 15 फरवरी से नित्य विद्यालय समय में प्राप्त किए जा सकते हैं।
- अग्रिम पंजीकरण के अभाव में किसी भी छात्र का प्रवेश संभव नहीं होगा।
- छात्रों को प्रवेश के समय आवश्यक प्रपत्र स्थानांतरण प्रमाण पत्र , अंक पत्र की छाया प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा अनुबंध पत्र आदि जमा करने अनिवार्य होंगे।