Loading...
Registration open Entrance exam will be held on 26-March-2023.
The result cards will be distributed on the dated 30-03-2023.
About Organisation

एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की ध्येयनिष्ठा, राष्ट्रभक्ति, त्याग तथा कर्ममयी भावना को ही साकार स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से श्री प्रकाश चंद्र जी (अखिल भारतीय संगठन मंत्री विद्याभारती) ने अपने सौम्य व्यवहार से समाज के गणमान्य नागरिकों को इस पवित्र कार्य हेतु प्रेरित किया जिसके कारण विद्यालय की नींव पड़ी I कुछ राष्ट्र एवं समाज हितैषी महानुभावों ने विचार किया कि अपने भौतिक शरीर से वह महामानव इस संसार से विदा हो गया किंतु मानवता की सेवा और भावी पीढ़ी के संस्कार हेतु उसके आदर्श पल्लवित होते रहें, इस हेतु एक श्रेष्ठ संस्कारक्षम विद्यालय प्रारंभ किया जाए I तत्कालीन जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्री गंगाराम जी ने विद्यालय की योजना में विशेष योगदान दिया I इस विद्यालय का सौभाग्य है कि इसने परम पूज्य सरसंघचालक प्रोफेसर राजेंद्र सिंह जैसे युग दृष्टा महापुरुष का आशीर्वाद प्राप्त किया I परम पूज्य प्रोफेसर राजेंद्र सिंह ने इस विद्यालय का शिलान्यास अपने पावन कर कमलों द्वारा 18 मार्च 1991 दिन सोमवार को किया I

सामाजिक योगदान-   विद्यालय के लिए शाहजहांपुर नगर में सन 1990 में  एक 3 एकड़ का भूखंड खरीदा गया जिसमें समाज के कुछ स्वयंसेवी स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण योगदान किया इस भूखंड पर श्री शंकरलाल अग्रवाल ने अपने स्वर्गीय पुत्र श्री संजय कुमार अग्रवाल की पुण्य स्मृति में भूमि क्रय करने के लिए ₹200000 दान दिए भवन निर्माण के लिए श्री पीतांबर दास गोयल प्रबंधक श्री बलबीर कुमार अग्रवाल अध्यक्ष एवं श्री छोटे सिंह श्री सुरेश खन्ना श्री अशोक अग्रवाल श्री राकेश अग्रवाल आज प्रबंध समिति के सदस्यों एवं समाज के दान वीरों ने अपना योगदान प्रदान किया I

प्रारंभ-  गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जुलाई 1991 को  कक्षा 6 में 32 छात्रों को प्रवेश देकर विद्यालय का शुभारम्भ किया गया I विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख पूज्य आवा  जी थत्ते द्वारा 4 जनवरी 1992 दिन शनिवार को हुआ I

मान्यता-  विद्यालय को 1995 में हाई स्कूल , 2003 में इंटरमीडिएट विज्ञान (जीव विज्ञान गणित ) व  2011 में वाणिज्य वर्ग की मान्यता माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्राप्त हुई I

 

Important Links